🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏 *卐 सत्यराम सा 卐* 🙏🌷
🌷 *#०दृष्टान्त०सुधा०सिन्धु* 🌷
https://www.facebook.com/DADUVANI
*तुम हरि हिरदै हेत सौं, प्रगटहु परमानन्द ।*
*दादू देखै नैन भर, तब केता होइ आनन्द ॥*
=======================
साभार ~ ### स्वामी श्री नारायणदासजी महाराज, पुष्कर, अजमेर ###
साभार विद्युत् संस्करण ~ महन्त रामगोपालदास तपस्वी तपस्वी
.
श्री दृष्टान्त सुधा - सिन्धु ---ईश्वर
###########################
एक दिन सन्तवर दादूजी ने अपने मुख से कहा - 'हरि ।'
तब उसी क्षण में भगवान ने कहा - 'हां'
फिर दादूजी बोले -
'दिखाओ नैना सुन्दर मूरती मोहना,
मुख बोल सुनाओ वैना ।'
इत्यादिक भजन को सुनकर भगवान ने उसी क्षण उन्हें दर्शन दिया था, इससे सूचित होता है कि ईश्वर संत के साथ ही रहते हैं ।
ईश संत के साथ है, इसमें संशय नांहि ।
हरि बोलत हां दादू से, बोले हरि क्षण मांहि ॥१०६॥

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें