शनिवार, 3 अप्रैल 2021

= १८९ =

🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏 *卐 सत्यराम सा 卐* 🙏🌷
🌷 *#०दृष्टान्त०सुधा०सिन्धु* 🌷
https://www.facebook.com/DADUVANI
*भावै भक्ति अपार, सेवा कीजिये ये ।*
*सन्मुख सिरजनहार, सदा सुख लीजिये ये ॥*
(श्री दादूवाणी ~ १६५)
==================
साभार विद्युत् संस्करण ~ महन्त रामगोपालदास तपस्वी तपस्वी
साभार ~ ### स्वामी श्री नारायणदासजी महाराज, पुष्कर, अजमेर ###
.
श्री दृष्टान्त सुधा - सिन्धु --- माता पिता का भक्त
#######################
भीष्म जी के पिता शान्तनु ने भीष्मजी की सेवा से प्रसन्न होकर वर दिया था कि "तुम्हारी मृत्यु तुम्हारी इच्छा के बिना नहीं होगी ।" वैसा ही हुआ भी था ।
पिता भक्त सुत लेत है, भव में मोद महान ।
इच्छा मृत्यु हि वर लिया, भीष्म वीर मतिमान ॥३२॥

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें