🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🙏🇮🇳 *卐सत्यराम सा卐* 🇮🇳🙏
🌷🙏🇮🇳 *#भक्तमाल* 🇮🇳🙏🌷
https://www.facebook.com/DADUVANI
*सब सुख मेरे साँइयाँ, मँगल अति आनन्द ।*
*दादू सज्जन सब मिले, जब भेंटे परमानन्द ॥*
*(#श्रीदादूवाणी ~ निष्कर्मी पतिव्रता का अंग)*
==============
*सौजन्य ~ #भक्तमाल*, *रचनाकार ~ स्वामी राघवदास जी,*
*टीका ~ संतकवि कविरत्न स्वामी नारायणदास जी महाराज, पुष्कर, राजस्थान*
*साभार ~ श्री दादू दयालु महासभा*, *साभार विद्युत संस्करण ~ रमा लाठ*
*मार्गदर्शक ~ @Mahamandleshwar Purushotam Swami*
.
*जम्बू द्वीप-नव खंड के सेवक सेव्य*
*जम्बूद्वीप नव खंड के,*
*सेवक सेव्यन को भजूं ॥*
*बीच इलावर्त्त राज,*
*शेष शिव अनुग सु जानय ।*
*भद्रास्व हयग्रीव भद्रश्रव,*
*हरि वर्ष नृसिंह प्रहलादय ॥*
*किम्पुरुष राम हनुमंत,*
*भरत नारायण नारद ।*
*केतुमाल श्री काम,*
*रमणक मत्स्य मनु विशारद ॥*
*हिरण्य खंड में कूर्म अर्यमा,*
*कुरु बराह पृथ्वी सजू ।*
*जम्बू द्वीप नव खंड के,*
*सेवक सेव्यन को भजूं ॥१३७॥*
जम्बू द्वीप के नव खण्डों के अधीश्वर भगवद्रूपों को और उनके मुख्य भक्त पुजारियों को मैं भजता हूं ।
.
*१. इलावर्त्त खंड के अधीश्वर शेष(संकर्षण) भगवान् हैं, पुजारी श्रेष्ठ ज्ञानी शिवजी हैं ।*
.
*२. भद्रास्व खंड के अधीश्वर हयग्रीव भगवान् हैं, पुजारी भद्रश्रव हैं ।*
.
*३. हरि वर्ष खंड के अधीश्वर नृसिंह भगवान् हैं, पुजारी प्रहलाद जी हैं ।*
.
*४. किम्पुरुष खण्ड के अधीश्वर राम जी हैं, पुजारी हनुमान जी हैं ।*
.
*५. भरत खंड के अधीश्वर नारायण भगवान् हैं, पुजारी नारद हैं ।*
.
*६. केतुमाल खंड के अधीश्वर कामदेव भगवान् हैं, पुजारी लक्ष्मीजी हैं ।*
.
*७. रमणक खंड के अधीश्वर मत्स्य भगवान् हैं, चतुर मनुजी पुजारी हैं ।*
.
*८. हिरण्य खंड के अधीश्वर कूर्म भगवान् हैं, पुजारी अर्यमा हैं ।*
.
*९. कुरुखंड के अधीश्वर बारह भगवान् हैं, पुजारी भूदेवीजी हैं ।*
.
(क्रमशः)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें