सोमवार, 30 अगस्त 2021

= १८२ =

🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏 *卐 सत्यराम सा 卐* 🙏🌷
🌷 *#०दृष्टान्त०सुधा०सिन्धु* 🌷
https://www.facebook.com/DADUVANI
*वाहला मारा हृदया भीतर केम न आवै,*
*मने चरण विलम्ब न दीजे रे ।*
*दादू तो अपराधी तारो, नाथ उधारी लीजे रे ॥*
(#श्रीदादूवाणी ~ पद्यांश. १२८)
==================
साभार विद्युत् संस्करण ~ महन्त रामगोपालदास तपस्वी तपस्वी
साभार ~ ### स्वामी श्री नारायणदासजी महाराज, पुष्कर, अजमेर ###
.
श्री दृष्टान्त सुधा - सिन्धु --- *४ पाद सेवन भक्ति*
##################
*॥ पद सेवक किसी निमित्त से स्वामी से दूर जाता है तो स्वामी उसके पास जाते हैं ॥*
पद सेवक कोउ निमित्त से, यदपि दूर होजाय ।
तो स्वामी करके कृपा, तिहिं समीप में आय ॥११९॥
दृष्टांत कथा – १.विष्वक्सेन, २.सुसेन, ३.बल, ४.प्रबल, ५.जय, ६.विजय, ७.भद्र, ८.सुभद्र, ९.नन्द, १०.सुनन्द, ११.चंड, १२.प्रचण्ड, १३.कुमुद, १४.कुमुदाक्ष, १५.शील, १६.सुशील ।
ये सोलह पार्षद भगवान् के समीप रहकर उनकी चरण सेवा करते हैं । सनकादिक के शाप से जय विजय को दूर जाना पड़ा था तब भगवान् को भी अवतार लेकर उनके पास जाना पड़ा था । यह प्रसिद्ध है । इससे सूचित होता है कि पद सेवक भक्त यदि किसी निमित्त से भगवान् के चरण कमलों से दूर हो भी जाय तो भगवान् उसके पास ही पहुँच जाते हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें