🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏 *卐 सत्यराम सा 卐* 🙏🌷
🌷 *#०दृष्टान्त०सुधा०सिन्धु* 🌷
https://www.facebook.com/DADUVANI
*साचा सहजैं ले मिलै, शब्द गुरु का ज्ञान ।*
*दादू हमको ले चल्या, जहँ प्रीतम का स्थान ॥*
==================
साभार विद्युत् संस्करण ~ महन्त रामगोपालदास तपस्वी तपस्वी
साभार ~ ### स्वामी श्री नारायणदासजी महाराज, पुष्कर, अजमेर ###
.
श्री दृष्टान्त सुधा - सिन्धु --- *॥ ६ प्रार्थना भक्ति ॥*
#############
*॥ प्रार्थना से ज्ञान प्राप्ति ॥*
करे प्रार्थना ज्ञान भी, प्राप्त होत सत बात ।
मिला पार्थ को विनय से, परम बोध प्रख्यात ॥१६०॥ दृष्टांत कथा – पार्थ(अर्जुन) को इस प्रार्थना पर कि - 'मैं आपका शिष्य हूं, आपकी शरण आये हुये मुझको शिक्षा दीजिये ।' भगवान् श्री कृष्ण ने गीता रूप परम ज्ञान का उपदेश किया था । यह प्रसिद्ध है । इससे सूचित होता है कि प्रार्थना से मुक्ति प्रदाता उपदेश भी प्राप्त होता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें