रविवार, 26 सितंबर 2021

= १९ =

🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏 *卐 सत्यराम सा 卐* 🙏🌷
🌷 *#०दृष्टान्त०सुधा०सिन्धु* 🌷
https://www.facebook.com/DADUVANI
*माया विषय विकार तैं, मेरा मन भागे ।*
*सोई कीजे साँईयाँ, तूँ मीठा लागे ॥*
==================
साभार विद्युत् संस्करण ~ महन्त रामगोपालदास तपस्वी तपस्वी
साभार ~ ### स्वामी श्री नारायणदासजी महाराज, पुष्कर, अजमेर ###
.
श्री दृष्टान्त सुधा - सिन्धु --- *॥ ६ प्रार्थना भक्ति ॥*
#############
*॥ प्रार्थना से दुर्व्यसनों का भी नाश ॥*
करे प्रार्थना छूटता, दुष्ट व्यसन सत जान ।
तम्बाकू छूटी सहज, लूसा की दुख दान ॥१५७॥
दृष्टांत कथा – लूसा को तम्बाकू पीने का बड़ा व्यसन था । उसने तम्बाकू छोडने के लिये बहुत यत्न भी किया किन्तु सफल नहीं होसकी । चालीस वर्ष की अवस्था में पहुँचने पर तो उसे तम्बाकू को छोड कर और कोई भी वस्तु अच्छी नहीं लगती थी । 
.
अन्त में तम्बाकू से छुटकारा पाने के लिये उसने निरन्तर भगवान् से प्रार्थना करना आरम्भ कर दिया । कुछ समय के बाद वह एक दिन अग्नि से ताप रही थी कि आवाज सुनाई दी – 'तम्बाकू पीना बन्द करो ।' बस उसी क्षण से उसे तम्बाकू से इतनी घृणा होगई कि तम्बाकू की गन्ध से भी वह घबराने लगती थी । इससे सूचित होता है कि प्रार्थना से दुर्व्यसन भी छूट जाते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें