🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏 *卐 सत्यराम सा 卐* 🙏🌷
🌷 *#०दृष्टान्त०सुधा०सिन्धु* 🌷
https://www.facebook.com/DADUVANI
*दादू भुरकी राम है, शब्द कहैं गुरु ज्ञान ।*
*तिन शब्दों मन मोहिया, उनमन लागा ध्यान ॥*
==================
साभार विद्युत् संस्करण ~ महन्त रामगोपालदास तपस्वी तपस्वी
साभार ~ ### स्वामी श्री नारायणदासजी महाराज, पुष्कर, अजमेर ###
.
श्री दृष्टान्त सुधा - सिन्धु --- *॥गुरु भक्ति॥*
###########
*॥ गुरु भक्त गुरु वचनों को गुरु सामान ही मानते हैं ॥*
सुगुरु भक्त गुरु वचन को, मानत गुरुहि समान ।
दादूपंथी सिख तथा, करते अति सन्मान ॥२३७॥
दृष्टांत कथा - दादूपंथी और सिख आदि बहुत से सम्प्रदाय अपने आचार्यों की बाणी को गुरु रूप मान कर पूजा करते हैं, यह अति प्रसिद्ध है । इससे सूचित होता है कि गुरु भक्त गुरु के बचनों को गुरु रूप ही मानते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें