🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏 *卐 सत्यराम सा 卐* 🙏🌷
🌷 *#०दृष्टान्त०सुधा०सिन्धु* 🌷
https://www.facebook.com/DADUVANI
*दादू तो पीव पाइये, कर मंझे विलाप ।*
*सुनि है कबहुँ चित्त धरि, परगट होवै आप ॥*
==================
साभार विद्युत् संस्करण ~ महन्त रामगोपालदास तपस्वी तपस्वी
साभार ~ ### स्वामी श्री नारायणदासजी महाराज, पुष्कर, अजमेर ###
.
श्री दृष्टान्त सुधा - सिन्धु --- *॥गुरु भक्ति॥*
###########
*॥ गुरु भक्त गुरु के दर्शन करे बिना वैकुण्ठ भी न जाय ॥*
सुगुरु भक्त गुरु दर्श बिन, भगवत् धाम न जाय ।
दर्शन दरिया का किया, मनसाराम ने आय ॥२३६॥
दृष्टांत कथा - मारवाड़ के सांजू ग्राम के भक्त मनसाराम को लेजाने के लिये वैकुण्ठ से विमान आया । मनसाराम गुरु भक्त थे इसलिये उन्होंने कहा - 'रेण नगर में मेरे गुरु दरियावजी हैं, उनके दर्शन करा कर ले चलो तो चलूं ।' भगवत् दूतों ने स्वीकार किया और विमान रेण ग्राम पर आया । उस समय सत्संग हो रहा था ।
.
आकाश से ही दर्शन करके मनसाराम ने कहा - 'राम महाराज ।' फिर विमान चल पड़ा । सत्संगियों ने दरियावजी से पूछा - 'यह आकाश से राम महाराज किसने किया ।' दरियावजी ने सब कथा सुना दी । इससे ज्ञात होता है कि गुरु भक्त गुरु दर्शन करे बिना वैकुण्ठ भी नहीं जाना चाहता ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें