🌷🙏 🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏 卐 *सत्यराम सा* 卐 🙏🌷
🌷🙏 *#श्री०रज्जबवाणी* 🙏🌷
*https://www.facebook.com/DADUVANI*
*दादू माया कारण मूंड मुंडाया, यहु तौ योग न होई ।*
*पारब्रह्म सूं परिचय नांहीं, कपट न सीझै कोई ॥*
*(श्री दादूवाणी ~ भेष का अंग)*
================
सवैया ग्रन्थ ~ भाग ३
टीका ~ संतकवि कविरत्न स्वामी नारायणदास जी महाराज, पुष्कर, राजस्थान ॥
साभार विद्युत संस्करण ~ महन्त रामगोपालदास तपस्वी तपस्वी
.
साँच चाणक का अंग १४
.
चाल ले चोर की बोलिबो साधु को,
ऐसे न साधु को बोलि विकायगो ।
हंस की बोली सु सीखी जु काग ने,
तो व कहा कछु हंस कहायगो ॥
पोथी को पानो लह्यो जड़ पंथि ने,
तो सब शास्त्र क्यों शोध१ में आयगो ।
पक्षी को पंख धर्यो नर के शिर,
रज्जब सो न आकाश को जायगो ॥११॥
यदि काक पक्षी भांति भांति हंस की बोली सीख ले तो क्या वह कुछ हंस कहा जायेगा ?
मूर्ख पथिक ने मार्ग में चलते समय पुस्तक का पाना हाथ में ले लिया तो क्या उसके विचार१ में सब शास्त्र आ जायेगा ?
मनुष्य के शिर पक्षी का पंख धर दिया जाय तो भी वह उड़कर आकाश में नहीं जा सकता ।
वैसे ही जिसका बोलना साधु का सा और व्यवहार चोर का सा हो तो ऐसा नर के वचन साधु के समान नहीं बिक सकते अर्थात आदर नहीं पाते ।
(क्रमशः)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें