गुरुवार, 25 दिसंबर 2025

कोटा चातुर्मास ~

*#daduji*
*॥ श्री दादूदयालवे नम: ॥*
*॥ दादूराम~सत्यराम ॥*
*"श्री दादू पंथ परिचय" = रचना = संतकवि कविरत्न स्वामी नारायणदास जी महाराज, पुष्कर, राजस्थान =*
.
११ आचार्य प्रेमदासजी ~ 
.
कोटा चातुर्मास ~ 
वि. सं. १८९९ में आचार्य प्रेमदासजी महाराज ने काठेड़ा की रामत की । स्थान - स्थान पर सत्संग द्वारा धार्मिक जनता को लाभ पहुँचाते हुये सवाईमाधोपुर पधारे । सवाईमाधोपुर की जनता ने आपका अच्छा स्वागत किया । सत्संग और संत सेवा भी अति रुचि से की । 
.
सवाईमाधोपुर से आप स्थान - स्थान पर दादूवाणी के प्रचार सत्संग द्वारा मार्ग की धार्मिक जनता को आनन्दित करते हुये शनै: शनै: कोटा पधारे । कोटा नगर में प्रवेश से पूर्व अपनी मर्यादा के अनुसार कोटा नरेश को अपने आने की सूचना दी । तब कोटा नरेश ने अपनी कुल परंपरा के अनुसार राजकीय लवाजमा से आपकी अगवानी की और अपनी मर्यादा के अनुसार भेंट चढाई । फिर वहां ही अनुभवदास, नागौरदासजी के चातुर्मास किया । 
.
चातुर्मासिक सत्संग सदा की भांति बहुत अच्छा हुआ । कोटा की धार्मिक जनता ने सत्संग व संत - सेवा में बहुत अच्छा भाग लिया । चातुर्मास समाप्ति पर अनुभवदासजी व नागौरीदासजी ने आचार्यजी को मर्यादा अनुसार भेंट तथा सब संतों को वस्त्र दिये । उक्त प्रकार सब को संतुष्ट कर अति आनन्द के सहित विदा किया । कोटा से विदा होकर शनै: शनै भगवद्भक्ति का प्रचार करते हुये नारायणा दादूधाम में पधारे । 
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें