गुरुवार, 7 मार्च 2013

= माया का अंग १२ =(१/३)

॥दादूराम सत्यराम॥
*"श्री दादूदयाल वाणी(आत्म-दर्शन)"* 
टीका ~ महामण्डलेश्वर ब्रह्मनिष्ठ पंडित श्री स्वामी भूरादास जी 
साभार विद्युत संस्करण ~ गुरुवर्य महामंडलेश्वर संत श्री १०८ स्वामी क्षमाराम जी महाराज 
.
*= माया का अंग १२ =*
"निशिवासर यहु मन चलै, सूक्ष्म जीव संहार." इस सूत्र के व्याख्यान स्वरूप वासनामय जगत को मायामय प्रतिबोधन कराने के लिए सूक्ष्म - जन्म के अंग के बाद माया के अंग का निरूपण करते हैं ।
.
*मंगलाचरण*
*दादू नमो नमो निरंजनं, नमस्कार गुरुदेवतः ।*
*वंदनं सर्व साधवा, प्रणामं पारंगतः ॥१॥* 
टीका - हरि, गुरु, संतों को हमारी बारम्बार नमस्कार है, जिनके आशीर्वाद एवं अमृत उपदेशों से मन के मायामय जगत - प्रपंच से पार होकर निर्वासनिक और मल - विक्षेप आवरण से शुद्ध होकर ‘गतः’ ब्रह्म को प्राप्त होते हैं ॥१॥ 
.
अब स्वप्न - सुख की उपमा से माया - सुख की अनित्यता दिखाते हैं -
*साहिब है पर हम नहीं, सब जग आवै जाइ ।*
*दादू सपना देखिये, जागत गया बिलाइ ॥२॥* 
टीका - हे जिज्ञासुओं ! परमेश्‍वर सत्य स्वरूप एकरस तो है, पर हम नहीं । हम कहिए, स्थूल शरीर और अहंत्व आदि भाव करके हमारा यह व्यावहारिक स्वरूप सत्य नहीं है । क्योंकि प्रत्यक्ष दिखता है कि सब जगत् आवागमन करता अर्थात् जन्मता मरता है । इसमें सत्यभाव असम्भव है । दृष्टान्त से कहते हैं, जैसे स्वप्न - काल में राज्य, धन आदि पदार्थ सत्य दिखते हैं, परन्तु जाग्रत अवस्था में सब विलय हो जाते हैं । इसी प्रकार स्वस्वरूप का बोध होने पर माया प्रपंच मिथ्या दिखने लगता है ॥२॥ 
.
*दादू माया का सुख पंच दिन, गर्व्यो कहा गँवार ।*
*सपने पायो राज धन, जात न लागे बार ॥३॥* 
टीका - हे जिज्ञासुओं ! माया का सुख "पंच दिन" कहिए अल्पकालीन व क्षणिक है । हे अज्ञानी ! ऐेसे नश्‍वर पदार्थों का क्या गर्व करते हो ? जैसे स्वप्न में राज और अपार धन प्राप्त होवे, तथापि जाग्रत अवस्था में उसके नाश होने में क्षण भर भी नहीं लगता है । ऐसे ही अज्ञान अवस्था में स्त्री, पुत्र, धन, जमीन, जायदाद आदिक जो माया के सुख प्रतीत होते हैं, इनके भी नाश होने में किंचित् समय भी नहीं लगता है । दार्ष्टान्त में जैसे - स्वप्न के पदार्थों से व्यावहारिक सिद्धि नहीं होती है, वैसे ही व्यावहारिक साधनों का भी परमार्थ में किंचित् भी उपयोग नहीं है ॥३॥ 
"मा कुरू धनजनयौवनगर्वं, 
हरति निमेषात्काल: सर्वम् । 
मायामयमिदमखिलं हित्वा, 
ब्रह्मपदं त्वं प्रविश विदित्वा ॥" 
- शंकराचार्य
.
"स्वप्नेन्द्रजालवत्पश्य दिनानि पंच वा त्रयम् । 
मित्रक्षेत्रधनागारादायादारादिसम्पदा ॥"
माया कनक न कामिनी, माया गढ है न गाँव । 
माया मन की वासना, माया इसका नांव ॥ 
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें