शनिवार, 20 अप्रैल 2019

= सुन्दर पदावली(१९.राग बसंत - ५/२) =

#daduji
॥ श्री दादूदयालवे नमः ॥ 
स्वामी सुन्दरदासजी महाराज कृत - *सुन्दर पदावली* 
साभार ~ महंत बजरंगदास शास्त्री जी, 
पूर्व प्राचार्य ~ श्री दादू आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(जयपुर) व राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(चिराणा, झुंझुनूं, राजस्थान) 
.
*यहु कहुं पाती कहुं भई देव,*
*पुनि कहुं युक्ति करि करै सेव ।* 
*यहु कहुं मालनि कहुं भई फूल,*
*यहु कहूं सूक्ष्म कहूं ह्वै है स्थूल ॥३॥* 
*यहु तीन लोक मैं रही पूरि,*
*भागी कहां कोई जाइ दूरि ।* 
*जौ प्रगटै सुन्दर ज्ञान अङ्ग,*
*तौ माया मृग जल रजु भुजंग ॥४॥* 
कहीं यह पूजा के साधन(फूल पत्ती) बन जाती है तो कहीं स्वयं पूज्य(देवता) बन जाती है । कहीं युक्तिपूर्वक सेवा करती दिखायी देती है । कहीं मालिन बन जाती है तो कहीं स्वयं देव बन बैठती है । इस प्रकार, यह कहीं सूक्ष्म या स्थूल रूप धारण करती रहती है ॥३॥ 
यह तीनों लोकों में समायी हुई है । यह भाग कर कहीं दूर नहीं जायेगी । महाराज श्रीसुन्दरदासजी कहते हैं – किसी को ज्ञान होने पर ही यह माया अपने वास्तविक रूप मृगजल(मृगमरीचिका) रज्जू एवं सर्प के रूप में दिखायी देती है ॥४॥
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें