#daduji
॥ श्री दादूदयालवे नमः ॥
स्वामी सुन्दरदासजी महाराज कृत - *सुन्दर पदावली*
साभार ~ महंत बजरंगदास शास्त्री जी,
पूर्व प्राचार्य ~ श्री दादू आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(जयपुर) व राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(चिराणा, झुंझुनूं, राजस्थान)
.
.
*आवौ मिलहु रे संत जना हो हो होरी ।*
*सब मिलि षेलहु फाग रंगनि रंग हो हो होरी ।*
*राम नाम गुन गाइये रङ्ग हो हो होरी ।*
*देषहु मोटे भाग रंगनि रंग हो हो होरी ॥(टेक)*
सन्तों ! आज यह होलिकोत्सव है, आओ, इसमें सम्मिलित होकर फाग उत्सव मनायें । राम-नाम का कीर्तन करते हुए एक दूसरे पर रंग डालें । यह हमारा अहोभाग्य होगा कि हम ऐसे उत्सव में सम्मिलित होंगे ॥टेक॥
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें