बुधवार, 6 नवंबर 2019

= सुन्दर पदावली(फुटकर काव्य ४. आदि अंत अक्षर भेद - १३/१४) =

#daduji
॥ श्री दादूदयालवे नमः ॥ 
स्वामी सुन्दरदासजी महाराज कृत - *सुन्दर पदावली* 
साभार ~ महंत बजरंगदास शास्त्री जी, 
पूर्व प्राचार्य ~ श्री दादू आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(जयपुर) व राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(चिराणा, झुंझुनूं, राजस्थान) 
*= फुटकर काव्य ४. आदि अंत अक्षर भेद - १३/१४ =* 
.
*जाप जपे बिन ह्वै सजा । गिरा अमी रस पागि ॥* 
*भाव राषि सज्जन सभा । गिर परि चरनहुं लागि ॥१३॥* 
भगवन्नाम जप के बिना पुनर्जन्म का दण्ड ही मिलता है । अतः तूं साधुसंगति में श्रद्धा रख तथा उनके चरणों में पड़ा रह कि उनसे तुझे सदुपदेश मिलता रहे ॥१३॥ 
*माधवजी भजि त्यागि मा । रस पी बारंबार ।* 
*लाभ कौन यातें भला । रहै सुरति इकतार ॥१४॥* 
सांसारिक धन(लक्ष्मी) की इच्छा त्याग कर भगवान् के ध्यान में मग्न रहकर उसका निरंतर नामजप कर । इससे अधिक तुझे इस मानव देह का अन्य लाभ क्या मिल सकता है । बस ! अपने चित्त को निरन्तर उन ही में लगाये रख ॥१४॥
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें